Phalodi Satta Bazar On Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर बुधवार शाम (5 फरवरी) को वोटिंग खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल (Delhi Election Exit Poll) आए। इसमें से 9 में भाजपा को बहुमत तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। JVC और पोल डायरी के एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने के आसार हैं।

Delhi Election Poll of Polls 2025: ऐग्जिट पोल्स में AAP को बड़ा झटका, 27 साल बाद दिल्ली में BJP की होगी वापसी?

विभिन्न एजेंसियों के दिल्ली एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) के बाद फलोदी सट्टा बाजार ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपनी भविष्यवाणी की है। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में वापसी कर सकती है। हालांकि फलौदी सट्टा बाजार ने पहले अरविंद केजरीवाल को पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान लगाया था। अब फलौदी ने यूटर्न लेते हुए बीजेपी (BJP) के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है।

Delhi Exit Poll 2025: एग्जिट पोल के बाद अब सट्‌टा बाजार ने चौंकाया, दिल्ली के नए CM को लेकर किया ये दावा

फलौदी सट्टा बाजार ने नए आंकड़े जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 70 में से 34 विधानसभा सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी के पाले में 36 से 34 सीटें आ सकती हैं। अगर आप 34 सीटें जीतती है तो उसके हाथ से दिल्ली की सत्ता जा सकती है। हालांकि, पहले सट्टा बाजार ने आप के लिए 40 सीटों पर जीत की भविष्यवाणी की थी।

दिल्ली चुनाव के Exit Poll पर एक्टर का विवादित बयान, विपक्ष के नेता को कहा बेवकूफ

2015 से दिल्ली में आप का राज है, लेकिन इस बार सट्टा बाजार ने बीजेपी की जीत के संकेत दिए हैं। अगर उसकी भविष्यवाणी सच होती है तो बीजेपी के लिए दिल्ली में वापसी के लिए द्वार खुलने के आसार हैं। पहले सट्टा बाजार ने आप के लिए 38 से 40 और बीजेपी के लिए 31 से 33 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी। हालांकि, अब उसने बीजेपी के लिए एक सीट बढ़ा दी है और आप के लिए 6 सीटें घटा दी हैं।

‘8 फरवरी का इंतजार…’, एग्जिट पोल को AAP ने नकारा, सौरभ भारद्वाज बोले- 2015 और 2020 में भी यही दिखाया…

दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 35 है। यानी किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 36 सीटें जीतना जरूरी है। अगर फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सच होती है और बीजेपी के पाले में 34 सीटें आती हैं तो वह किसी भी दल या निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन करके सरकार बना सकती है। फलोदी सट्टा बाजार के ये आंकड़े आप के लिए टेंशन बढ़ाने वाले हैं। सत्ता पर

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m