
कौशांबी. यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आंतकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल, 13 कारतूस बरामद किया गया है. आतंकी लाजर मसीह ने एसटीएफ की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे सुनकर एसटीएफ के भी होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी सोचिए भला… सदन में आपसे कुख्यात अपराधी का महिमा मंडन करवा डाला?’, कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाने का CM योगी ने किया था दावा
बता दें कि यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है. जिसका सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से सीधा संपर्क है. एसटीएफ का दावा है कि BKI के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए लाजर मसीह काम करता है.
इसे भी पढ़ें- ‘…सरकार से अलग होने पर करेंगे विचार,’ योगी के सिस्टम को अरुण राजभर की खुली चेतावनी, कहा- जिनको पीले गमझे से दिक्कत है, उनकी…
वहीं यूपी एसटीएफ इस मामले में आतंकी लाजर मसीह से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह महाकुंभ में हमला कर तबाही लाना चाहता था. इसी वजह से वह कौशंबी पहुंचा हुआ था. एसटीएफ उससे जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. माना जा रहा है कि आगे की पूछताछ में कुछ और बड़े खुलासा हो सकता हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें