शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर राबर्ट वाड्रा द्वारा दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रया आ रही है। इसी कड़ी में भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उनके बयान पर पलटवार किया है।

रामेश्वर शर्मा ने कहा- वाड्रा के बयान ने पूरे मुसलमान को आतंकवादी बना दिया। अभी तक पूरे मुसलमान आतंकवाद का विरोध कर रहे थे। अब यह दामाद बोल रहा है कि हिंदू संगठनों के विरोध का परिणाम है। मैं मुसलमानो से कहना चाहता हूं कि पूछो साले से, पूछो नालायक जीजा से, पूछो कि इस तरीके का बयान क्यों दिया, क्या मुसलमान आतंकवादी है..? भारत का नागरिक आज भी मुसलमान के प्रति अच्छा भरोसा रखता है और वाड्रा मुसलमान को आतंकवादी बनना चाहता है। साला हो या जीजा या जीजी और पूरी कांग्रेस को सिर्फ वोट के आतंकवादी दिखाई देता है।

वैनगंगा नदी को समतल कर सड़क बनाने का मामलाः हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन और बिल्डर

जीजा माफ कर सकता है देश नहीं

क्या मुसलमान पर आतंकवाद का टैग लगाना चाहती है कांग्रेस। मैं मुसलमान से कहना चाहता हूं कि जीजा को पकड़ो, सास के पास ले जाओ और कहो कि जीजा माफी मांगे। जीजा तुम पाकिस्तान के तलवे चाटना बंद करो। आतंकवाद के समर्थन में जो जो बोला वह बर्बाद हो गया, वो देश बर्बाद हो गए। हम चुन चुन कर बदला लेंगे। कान खोल कर सुन ले जीजा- आतंकवाद के समर्थन में बयान देना बंद कर। तेरी सास और तेरा जीजा तुझे माफ कर सकता है देश नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H