हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को फंडिंग मामले में नगर निगम ने बड़ा निर्णय लिया है। अनवर कादरी की पार्षदी खत्म करने को लेकर परिषद में प्रस्ताव लाने का निर्णय एमआईसी की बैठक में पास हो गया है। दो तिहाई के बहुमत से अनवर की पार्षदी समाप्त करने का प्रस्ताव परिषद में लाया जाएगा।

मुस्लिम युवकों को फंडिंग का मामलाः फरार पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी की समयसीमा आज समाप्त,

परिषद सम्मेलन में यह प्रस्ताव लाया जाएगा

इसके अलावा एमआईसी की बैठक में नर्मदा का चौथा चरण, निगम की नई बिल्डिंग और कांग्रेस के अनवर कादरी की पार्षदी समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम के परिषद सम्मेलन में यह प्रस्ताव लाया जाएगा। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यह जानकारी दी है।

Indore News: कांग्रेस पार्षद पर बढ़ रहा पुलिस का शिकंजा, इनाम की राशि हुई दोगुनी

लव जिहाद फंडिंग केस के आरोपी अनवर कादरी के लिए पुलिस अब भगोड़ा घोषित करने की तैयारी में है, अनवर के गिरफ्तारी वारंट के समय का सोमवार को अंतिम दिन था। अब अनवर कादरी को भगोड़ा घोषित करवाया जायेगा। पुलिस ने केस में अनवर की बेटी आयशा पहले से ही पुलिस रिमांड पर है। और उसकी रिमांड अवधि भी आज खत्म हो रही है। आयशा से पुलिस पूछताछ कर कई जानकारियां जुटाने में लगी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H