मेरठ. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने विक्टोरिया पार्क में बड़ा बयान दिया है. अपने ही देश में हम हिंदू धर्म को न्याय नहीं दे पा रहे हैं. हिंदू धर्म और हिंदुओं पर खतरा है. हर घर में हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी पड़ेगी. प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा देनी होगी. उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान लगता है.

इसे भी पढे़ें- राहुल गांधी और कांग्रेसियों की परवरिश में…बेटे के बचाव मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बड़ा बयान, कहा- हाथ नहीं मिलाना चाहिए था, बल्कि…

आगे जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर सदा याद रखा जाएगा. हिंदुओं को बिना किसी अपराध के मारा जा रहा है. ऐसे लोगों को समाप्त कर देना चाहिए. जम्मू कश्मीर में सैलानियों की धर्म पूछकर हत्या की गई तो हमने भी उन्हें प्रसाद दे दिया. पड़ोसी देश को नानी याद आ गई.

इसे भी पढ़ें- लड़की बनने की ऐसी खौफनाक चाहत..! UPSC की तैयारी कर रहे 17 साल के लड़के ने खुद का काटा प्राइवेट पार्ट, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

आगे उन्होंने कहा, हिंदुओं के तीन बालक अवश्य होने चाहिए. दोस्तों अब सजग हो जाओ. मैं हिंदू धर्माचार्य हूं, अब मैं ओम क्रांति-क्रांति ही कहूंगा, हम ओम शांति-शांति का नारा बहुत दे चुके हैं. हमारा किसी से बैर नहीं. हम वसुदेव कुटुंबकम में जीते हैं. हम किसी को भूल से भी नहीं छेड़ेंगे, अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं.