राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। महाकुंभ वायरल साध्वी और सनातनी प्रचारक हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि तो फिर भारत में महाभारत होगी। हर ब्राह्मण परिवार से दुर्गा, काली और खप्परधारी निकले। फिर इसी भारत में महाभारत होगी। बात हमारे स्वाभिमान, मान-सम्मान की होगी तो आखिरी तक हम लड़ने को तैयार हैं। आइए जानते है आखिर हर्षा रिछारिया ने ऐसा बयान क्यों और किस को लेकर दिया है…
दरअसल, सनातन प्रचारक हर्षा रिछारिया, IAS संतोष वर्मा के दूसरे बयान पर भड़की उठीं। उन्होंने कहा कि संतोष वर्मा कह रहे हैं कि हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा। मतलब ये चाहते हैं कि हर घर से ऐसी घटिया मानसिकता का व्यक्ति निकले। हर्षा ने कहा कि तो फिर हम भी चाहते हैं कि हर ब्राह्मण परिवार से दुर्गा निकले, काली निकले, हर ब्राह्मण परिवार से खप्परधारी निकले। फिर इसी भारत में महाभारत होगी। जब बात हमारे स्वाभिमान की होगी, बात हमारे मान सम्मान की होगी तो आखिरी तक हम लड़ने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: ‘लड़कियों को बच्चे पैदा करने की मशीन बनाया जा रहा…’, सनातनी प्रचारक हर्षा रिछारिया का तीखा बयान, लव जिहाद और दिल्ली ब्लास्ट पर जताई चिंता
क्या संतोष वर्मा के घर में बेटी नहीं है- हर्षा रिछारिया
हर्षा रिछारिया ने कहा कि ऐसी मानसिकता का व्यक्ति समाज को क्या दिशा दिखाएगा ? खुद के समाज को संतोष वर्मा के विरोध में खड़ा होना चाहिए और समाज के कर्ताधर्ता रावण संतोष वर्मा के पक्ष में है। ये कितनी घटिया सोच है। समाज में क्या संदेश देना चाहा हैं, समझ में नहीं आ रहा है। बेटी किसी भी जाति, परिवार, धर्म की हो…बेटी तो बेटी होती है न… क्या आपके घर में बेटी नहीं है। बेटियों पर टिप्पणी कर गर्व महसूस कैसे कर रहे हैं ? कौन सी दिशा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है ? आप भले आज अलग हो गए, लेकिन हो तो हिंदू ही। आपके अंदर अब भी सनातनी खून दौड़ रहा है, लेकिन आपने लालच में खुद को बांट लिया है।
ये भी पढ़ें: ‘हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा’, विवादित अफसर का नया Video Viral, कहा- इतनी ताकत नहीं कि आप IAS Santosh Verma को जला सको, चंद्रशेखर आजाद रावण के बयान का किया समर्थन
IAS संतोष का एक और बयान हो रहा वायरल
गौरतलब है कि ब्राह्मण की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे है कि ‘कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने संतोष वर्मा को निगल जाओगे, क्योंकि हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा।’ आईएएस संतोष का वीडियो सामने आने के बाद बयानबाजी का दौर तेज हो गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



