कमल वर्मा, ग्वालियर। आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव आज ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने गडरोली गांव में कुशवाहा के साथ हुई मारपीट के मामले में CM और SP से सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी भी है। 

‘तो फिर भारत में महाभारत होगी’, सनातन प्रचारक हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, जानें क्यों भड़क उठी महाकुंभ की वायरल साध्वी

दामोदर यादव ने इंदरगढ़ में आयोजित चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम को सफल बताते हुए 2028 में MP में आजाद समाज पार्टी की चुनाव लड़ सरकार बनने का दावा किया। दामोदर यादव ने धीरेन्द्र शास्त्री को BJP का एजेंट बताया और कहा कि धीरेन्द शास्त्री चुनाव से पहले बिहार गए अब कोलकाता गए। इससे साफ है धीरेंद्र शास्त्री BJP के लिए काम कर रहें हैं। दामोदर ने चेतावनी दी है कि अब धीरेंद्र शास्त्री को गैर संवेधानिक यात्रा नही निकालने देंगे। दमोदर के मुताबिक धीरेन्द्र से उनकी लड़ाई मंडल और कमंडल की विचारधारा वाली लड़ाई है।

पत्नी के साथ बनाए संबंध, निजी पलों का Video बनाकर पति ने की ये डिमांड, मांग पूरी नहीं होने पर कर दिया वायरल   

डबरा में बन रहे मंदिर को लेकर दमोदर ने आपत्ति जताई है दमोदर का आरोप है कि शुगर मिल की जमीन पर क़ब्जा करने वाले भूमाफिया अब मंदिर बना रहे है। कलेक्टर इसका निर्माण रुकवाए और जांच करें। ग्वालियर के गढ़रौली गांव में कुशवाहा युवक के साथ मारपीट पर दमोदर ने कहा कि PM OBC है, ग्वालियर के कुशवाहा सांसद मंत्री है, लेकिन वो सब चुप है। ये सब नागपुर से ऑपरेट होते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H