Jharknahd:  झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election Result) में जेएमएम (JMM) नेतृत्व वाली इंडिया अलांयस (India Alliance) ने बंपर जीत हासिल की है। रविवार देर शाम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचकर गवर्नर संतोष गंगवार (Governor Santosh Gangwar) से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा, फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया। 28 नवंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है। कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय का कहना है कि 28 नवंबर को झारखंड की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Sharad Pawar: राजनीति से रिटायरमेंट पर शरद पवार ने किया बड़ा ऐलान, बोले- ‘मैं अब और…’,

बता दें कि झारखंड चुनाव में इंडिया ब्लॉक ने 56 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है। एनडीए को 24 सीटें मिलीं। एक सीट जेएलकेएम ने जीती है। झामुमो ने अकेले 34, कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआईएमएल ने 2 सीटें जीती हैं। बीजेपी को 21 सीटें मिलीं है।

‘उद्धव ठाकरे का हुआ दैत्यों वाला हश्र…’, महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोलीं कंगना रनौत, जानिए क्यों Uddhav Thackeray से इतनी नफरत करतीं हैं Kangana Ranaut

दरअसल हेमंत सोरेन अपनी सरकार रिपीट करने में सफल रहे हैं। झारखंड राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका होगा, जब किसी सरकार को दूसरे कार्यकाल के लिए जनादेश मिला है। 24 साल में पहली बार लागातर दूसरी बार कोई पार्टी सत्ता में आई है।

Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, ‘वक्फ बिल’ और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समेत इन 16 विधेयकों पर लग सकती है मुहर

कांग्रेस ने कैबिनेट में मांगे 4 मंत्री

JMM सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। गठबंधन 5 विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला तय कर सकता है। हेमंत को साथ ही JMM से 6 और कांग्रेस से 4 विधायक कैबिनेट मंत्री बनेंगे। साथ ही RJD को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम भी आज ही तय होने के उम्मीद है।

COW MAN एकनाथ शिंदे की ऐतिहासिक जीत, महाराष्ट्र में मतदाताओं ने पाप और पुण्य को समझा- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती

झारखंड चुनाव में NDA 24 सीटों पर सिमटा

बता दें कि इंडिया ब्लॉक में झामुमो, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआईएमएल शामिल हैं. झामुमो ने अकेले 34, कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआईएमएल ने 2 सीटें जीती हैं। जबकि एनडीए में बीजेपी, आजसू, जदयू और लोजपा शामिल है। बीजेपी को 21 सीटें मिलीं है। जबकि जदयू, लोजपा और आजसू के खाते में 1-1 सीटें गईं।

पुलिस कांस्टेबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चाकू घोंपकर की थी सिपाही की हत्या- Police Constable Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H