Ajay Maken Debate Challenge To Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अस्पताल बनाने में करोड़ों रुपये भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने दिल्ली के पूर्व सीएन केजरीवाल पर हॉस्पिटल निर्माण में 382 करोड़ रुपये का घोटाला (Rs 382 crore scam) करने का आरोप लगाया है। माकन ने ये आरोप कैग रिपोर्ट (CAG Report) के आधार पर लगाए हैं। वहीं केजरीवाल को एक बार फिर राष्ट्रविरोधी बताते हुए डिबेट का चैलेंज दिया है।

Kapil Sharma: कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली, बोला- तेरे पूरे परिवार को दूंगा दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला। माकन ने कहा कि ‘ये AAP के पाप हैं। CAG रिपोर्ट से AAP सरकार के कई घोटालों का पता चलता है। उन्होंने हॉस्पिटल निर्माण को लेकर केजरीवाल पर 382 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। माकन ने कहा, कोविड के दौरान केंद्र द्वारा दी गई रकम का 56% उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) वापस केंद्र सरकार को भेज दिया था।

डोनाल्ड ट्रंप का बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, एक झटके में मोहम्मद यूनुस को ‘हिला डाला’

कैग की कथित रिपोर्ट के हवाले से अजय माकन ने कहा, सीएजी रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 10 साल में सिर्फ तीन अस्पताल बने हैं। ये वो अस्पताल हैं, जिनकी नींव कांग्रेस सरकार के दौरान रखी गई थी। उन्होंने दावा किया कि इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पांच साल की देरी और टेंडर में निर्धारित राशि से 314 करोड़ रुपए अधिक में बन कर तैयार हुआ। इसी तरह बुरारी हॉस्पिटल बनाने में छह साल की देरी हुई और 41 करोड़ रुपए अधिक खर्च हुए। मौलाना आजाद डेंटल अस्पताल बनाने में भी तीन साल की देरी हुई, जिससे लागत 26 करोड़ बढ़ गई। इन अस्पतालों पर टेंडर की रकम से 382 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किए गए। इसलिए सीएजी की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं करने दिया गया।

Elon Musk Nazi Salute Video: ट्रम्प की शपथ में एलन मस्क ने किया ‘नाजी सैल्यूट’, अमेरिका से इटली तक विरोध, सड़कों पर लटकाए गए पुतले, जानिए क्या है नाजी सलामी जिसे लेकर छिड़ा संग्राम

टेंडर सेक्शन से ज्यादा खर्च

अजय माकन ने कहा, केजरीवल कहते हैं कि जितने का टेंडर होता है, वो उससे कम खर्च में काम करा देते हैं, लेकिन जो तीन हॉस्पिटल इस दौरान बनाए गए, उनमें लागत से ज्यादा रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पर 314 करोड़ रुपये, बुराड़ी अस्पताल पर 41 करोड़ रुपये और मौलाना आजाद डेंनटल हॉस्पिटल को बनाने में 26 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए। माकन ने आरोप लगाया कि AAP सरकार अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ाने में विफल रही, जिसका उन्होंने कोविड के दौरान वादा किया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘धमकी’ दी, कहा- ज्यादा खुश मत होना, ऐसा अंजाम होगा कि…’, मची खलबली

यह आपराधिक लापरवाही का मामला’

माकन कहते हैं, सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों की कमी है। भ्रष्टाचार के अलावा ये मामला आपराधिक लापरवाही का भी है। दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाली कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की जा रही जबकि एक वक्त पर अरविंद केजरीवाल कैग रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे। कांग्रेस ने एलान किया है कि कैग रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में ‘आप के पाप’ अभियान के तहत आम आदमी पार्टी सरकार को लेकर और खुलासे किए जाएंगे।

Nishikant Dubey & Manoj Tiwari: सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी को दी बड़ी राहत, बोली- झारखंड सरकार की CID का इस केस से क्‍या लेना-देना, जानें पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m