Sara Sharif Murder Case: अब्बू… आप तो मेरे बेस्ट हीरो थे। आप मुझे अपनी जान से ज्यादा प्यार करते थे। मैं भी आपको बहुत प्यार करती थी। आप मेरे लिए चॉकलेट और अन्य पसंदीदा खाने के सामान लाते थे तो मैं भागे-भागे आपके पास आती थी। याद है अब्बू.. जब मैं आपके साथ बाजार गई थी तो आप अपने पास मुझे नहीं देखकर किस तरह परेशान हो गए थे। बाजार में मुझे सारा-सारा और मेरी बच्ची तुम कहां हो कहकर हर जगह खोज रहे थे। आप उस दिन कितना परेशान हो गए थे ना… अब्बू। मैं भी हर पल आपकी गोद में खेलना चाहती थी। आपके सीने से लगकर इस दुनियां को दखना चाहती थी.. पर ये क्या अब्बू। आपने तो मुझे एक पल में अपने से दूर कर दिया। मुझे ऐसी मौत दी, जिसे कोई भी पिता अपने सपने में नहीं सोच सकता। अब्बू.. आखिर मेरा कसूर क्या था कि आपने अपनी ‘नन्हीं परी सारा’ को ऐसी हैवानियत भरी और दर्दनाक मौत दी….. ये शब्द शायद उस 10 साल की बच्ची सारा शरीफ (Sara Sharif) की होंगी जो अब इस दुनिया में नहीं है।

कहीं ये एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी के प्यार की शुरुआत तो नहीं..! मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स से उलझ गए टेस्ला के सीईओ, मिली दूर रहने की हिदायत- Elon Musk on Giorgia Meloni

दरअसल पूरा माला लंदन (London) का है। मामला करीब 1 साल पुराना है। लंदन पुलिस (London Police) को 10 अगस्त 2023 को साउथ-वेस्ट लंदन के वॉकिंग में एक घर से 10 साल की बच्ची की लाश मिली थी। उसके पास एक नोट भी था जिसमें उसके पिता ने हत्या की बात कबूल की थी। बच्ची का नाम Sara Sharif था।

Uddhav Thackeray: BJP से फिर हाथ मिला सकते हैं उद्धव ठाकरे, कहा कुछ ऐसा कि राहुल गांधी हो गए शॉक्ड, इंडिया अलांयस में मच गई खलबली

बुधवार (13 नवंबर 2024) को आरोपी पिता ने ट्रायल के दौरान हत्या के आरोप को कबूल कर लिया और अदालत में बताया कि उसने कैसे अपनी बेटी की हत्या की थी। हालांकि उसने ये भी कहा कि उसका इरादा हत्या का नहीं था, इसलिए वह सजा का हकदार नहीं है। अदालत ने अभी सजा का ऐलान नहीं किया है।

हम दिल्ली पर उलझे हैं, इधर लाहौर में वायु प्रदूषण ने मचाया गदर, AQI 1900 के पार, 15 हजार लोग हॉस्पिटल में भर्ती, 3 महीने तक शादियों पर लगी रोक- Lahore Air Pollution

जानिए क्या पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10 अगस्त 2023 को लंदन पुलिस के पास पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उर्फान शरीफ (42 वर्ष) बोल रहा है। उसने अपनी बेटी सारा (10 वर्ष) को पीट-पीटकर मार डाला है। मर्डर के बाद वह अपनी पत्नी बेइनाश बतूल (30), लड़की के चाचा फैजल मलिक (29) और 5 अन्य बच्चों के साथ पाकिस्तान भाग गया। सूचना के बाद लंदन पुलिस साउथ-वेस्ट लंदन के वॉकिंग में कॉल करने वाले के बताए हुए घर पर पहुंची। वहां बिस्तर पर 10 साल की सारा की लाश मिली थी। आरोपी उर्फान शरीफ पाकिस्तानी मूल का है और ब्रिटेन में टैक्सी चलाता था।

Weather Update: पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, दिल्ली वाले निकाल लें अपना कंबल, IMD ने बता दिया कब से लगेगी कंपकंपी, जानें बिहार-झारखंड समेत पूरे देश के मौसम का हाल

लंदन आने का किया था वादा

पुलिस को लड़की के पास से एक नोट भी मिला। उसमें लिखा था, “जो भी यह नोट देख रहा है, मैं उर्फान शरीफ हूं। जिसनें अपनी बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। मैं भाग रहा हूं, क्योंकि मैं डर गया हूं… लेकिन मैं वादा करता हूं की जल्द ही मैं सजा भुगतने के लिए खुद को पुलिस को सौंप दूंगा। मैं ईश्वर की कसम खाता हूं कि मेरा इरादा उसे मारने का नहीं था, लेकिन मैं अपना आपा खो बैठा।

Bangladeshi infiltration: ईडी ने बांग्लादेशी लड़कियों को लाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, लड़कियों को देते थे हर माह एक लाख, रांची के रिसॉर्ट में बिहार-झारखंड-बंगाल के रईस लेते थे सर्विस

आरोपी उर्फान शरीफ ने अदालत में बताया कि 8 अगस्त 2023 को उसने सारा को पैकेजिंग टेप से बांधकर क्रिकेट बैट से पीटा था। बैट के अलावा उसका गला घोंटने की भी कोशिश की थी। सारा की जब लाश मिली थी तब शरीर पर चोट, दांत से काटने और जलने के निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की पसली, कंधे और रीढ़ की हड्डी सहित 25 हड्डियां टूटी मिलीं थीं।

MP-Jharkhand के बाद केरल पहुंचा ‘लैंड जिहाद’, एर्नाकुलम में 600 परिवार को जमीन से बेदखल करने का दिया नोटिस, 33 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

तीनों के लंदन लौटते ही पुलिस ने किया अरेस्ट

नोट मिलने के बाद लंदन पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं दूसरी तरफ आरोपी शरीफ इस्लामाबाद से लंदन लौटा। पुलिस ने तीनों आरोपियों के लंदन लौटने के बाद 13 सितंबर 2023 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

नोएडा में खौफनाक घटना, मीट दुकान पर ताबड़तोड़ चाकूबाजी, मदद मांगते हुए युवक की  मौत

गिरफ्तारी के बाद पत्नी पर लगाया मर्डर का आरोप

गिरफ्तारी के बाद उर्फान ने पुलिस को पहले दिया हुआ बयान पलट लिया और कहा कि उसकी पत्नी बतूल ने बेटी की हत्या की है। उसने बयान में कहा कि बतूल सारा की सौतेली मां है। उसने मुझे लड़की की हत्या करने और गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया था। हालांकि ट्रायल के दौरान जब पत्नी के वकील ने उर्फान से पूछताछ की तो उसने एक बार फिर अपना गुनाह कबूल कर लिया और कहा कि सारा को उसने ही बांधकर पीटा और पीटते-पीटते उसकी जान ले ली। अदालत में करीब 1 साल तक ट्रायल चला 13 नवंबर 2024 को उसने अदालत में भी हत्या की का बात मान ली।

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H