Husain Dalwai Controversial Statements On RSS: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) के मतदान तिथि में अब सिर्फ चार दिन शेष रह गया है। उससे पहले सियासी पारा हाई है। नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने RSS को आतंकवादी संगठन कहा है। दलवई ने कहा कि मेरे पास आओ, मैं आरएसएस के दहशतगर्द होने का सबूत देता हूं।

अब्बू… आप मेरे बेस्ट हीरो थे, फिर मुझे ऐसी मौत क्यों दी? दरीदें पिता ने मासूम बेटी को पहले टेप से बांधा फिर बैट से पीट-पीटकर तोड़ी 25 हड्डियां, दांत से काटा और जलाया भी- Sara Sharif Murder Case

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, “RSS एक आतंकी संगठन है. वो लोगों को हिंसा सिखाते हैं। RSS बच्चों को चार चीजे सिखाता है। पहली बात वो बच्चों को झूठ बोलना सिखाते हैं। दूसरा वो बच्चों को हिंसा सिखाते हैं, जो पूरी तरह से गलत है। वो ये बताते हैं कि महात्मा गांधी की वजह से इसका विभाजन हुआ था। इस वजह से लोग डर जाते हैं।

कहीं ये एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी के प्यार की शुरुआत तो नहीं..! मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स से उलझ गए टेस्ला के सीईओ, मिली दूर रहने की हिदायत- Elon Musk on Giorgia Meloni

उन्होंने कहा, “RSS एक खतरनाक संगठन है और मैं इसका सबूत दे रहा हूं। पहले सबूत यह है कि जनसंघ के संस्थापक की हत्या कर दी गई थी। हत्या की जांच के लिए बलराज मधोक के नेतृत्व में एक समिति बनाई गई थी। उन्होंने आगे कहा, “तीन महीने तक मधोक ने हर जगह घूमकर रिपोर्ट तैयार की, वो वाराणसी और कई अन्य जगहों पर गए, लेकिन रिपोर्ट को छिपाकर रखा गया। उन्होंने एक किताब भी प्रकाशित की, जिसमें उन्होंने इस रिपोर्ट के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है।

Uddhav Thackeray: BJP से फिर हाथ मिला सकते हैं उद्धव ठाकरे, कहा कुछ ऐसा कि राहुल गांधी हो गए शॉक्ड, इंडिया अलांयस में मच गई खलबली

महात्मा गांधी की हत्या के लिए RSS जिम्मेदार 

उन्होंने आगे कहा, “RSS ही महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार है। इसके लिए उन्होंने आज तक माफी नहीं मांगी है। उन्होंने आज तक नहीं कहा है कि उनकी हत्या हुई और यह हमारी गलती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिंदू वो है, जो भारत की परंपरा का पालन करता है। उन्होंने आगे कहा, “हिंदू वह है जो भारत की पूर्ण परंपरा, महाराष्ट्र की परंपरा का पालन करता है, जैसे तुकाराम और ज्ञानेश्वर महाराज. हम महात्मा फुले, बाबा साहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी, शिवाजी महाराज पर विश्वास करते हैं।

Weather Update: पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, दिल्ली वाले निकाल लें अपना कंबल, IMD ने बता दिया कब से लगेगी कंपकंपी, जानें बिहार-झारखंड समेत पूरे देश के मौसम का हाल

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H