Nawada Violence Video: बिहार (Bihar) के नवादा में बुधवार की शाम दबंगों ने दलित बस्ती (Dalit Slum) में जमकर तांडव मचाया। करीब 100 दबंग (dabang) गांव में घुस गए और ताबड़तोड 50 राउंड फायरिंग कर लोगों में पहले दहशत फैलाया, उसके बाद दलितों के 80 घर फूंक डाले। फिलहाल पुलिस ने मुख्यारोपी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। पूरा मामला नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है।

AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा, जानिए आखिर क्यों मालीवाल को नहीं निकाल रही आम आदमी पार्टी? कहां फंसा है पेच- Swati Maliwal

मामले में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के मंत्री जनक राम ने कहा- नवादा की घटना की जानकारी हमें मिली है। जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों के घरों को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया। यह दुखद घटना है। दबंग कोई भी हों उनके खिलाफ सरकार एक्शन जरूर लेगी। इस एनडीए की सरकार ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कमजोर वर्ग दलित और महादलित परिवार के लोग सुरक्षित हैं, जो इन पर दबंगई दिखाएगा, सरकार उन्हें बख्शेगी नहीं।

CJI के घर जाने पर विपक्ष के आरोप पर PM मोदी की आई प्रतिक्रिया, बोले- मैंने गणेश पूजन में हिस्सा लिया तो कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम को…. – PM Modi On Ganesh Puja

जानकारी के मुताबिक यहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिस जमीन पर दलित बसे थे उसे भू माफिया जबरन बेचना चाह रहे थे और उसी को लेकर कई सालों से विवाद चल आ रहा है। इसे लेकर बुधवार की शाम दबंगों ने दलित परिवारों के साथ मारपीट की थी और फिर हवाई फायरिंग के बाद उनके घरों को आग के हवाले कर दिया।

‘हिज्बुल्लाह अभी तो ये शुरुआत है, ऐसा धमाका होगा कि तुम्हारी सात पुश्ते…’ पेजर-वॉकी टॉकी धमाकों के बाद इजरायल की नई धमकी- Israel threatened Hezbollah

बताया जा रहा है कि गांव में जमीन के एक हिस्से पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है। इस जमीन पर कब्जे को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया।

One Nation-One Election: ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मिली मंजूरी, संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार लाएगी बिल

ग्रामीणों की जुबानी दबंगों की कहानी

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को करीब 100 की संख्या में दबंग अचानक दलित बस्ती में आ पहुंचे। बस्ती में घुसते ही दबंगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के कारण मौके पर दहशत का माहौल हो गया। दबंगों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। इस दौरान ग्रामीण अपने को बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। इसके बाद दबंगों ने करीब 80 घऱों में आग लगा दी। इससे लोगों को अपने सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला और सामान सहित एक-एक घर पूरा जलकर खाक हो गया।

प्रशांत किशोर ने बिहार में कर दिया ‘खेला’, BJP-JDU और RJD के लिए बड़ी खड़ी हुई मुसीबत, ‘जन सुराज के संविधान में होगा राइट टू…’ Prashant Kishor

दस लोगों को गिरफ्तार किया गयाः नवादा एसपी

नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया- पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार शाम को यह घटना घटी है। 40 से 50 घरों में आग लगी है। अभी तक पुलिस ने जो सूचना एकत्र की है उसके अनुसार 21 घरों को नुकसान पहुंचा है। अभी तक इसमें किसी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि हवाई फायरिंग भी की गई है। इसमें अभी तक खोखा हमें नहीं मिला है लेकिन पुलिस जांच कर रही है। जो मुख्य अभियुक्त बताया जा रहा है, उसे मिलाकर कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Beef Cooking: सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पकाकर खाया गोमांस, मैनेजमेंट ने सात स्टूडेंट्स को रस्टिकेट किया, कैंपस में फोर्स तैनात

गांव में अभी फोर्स रहेगी तैनात

एसपी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच में जमीन को लेकर के विवाद चल रहा था। एक पक्ष यहां बसा हुआ है, जबकि दूसरा पक्ष काफी वक्त से दावा कर रहा था। उन्हीं के द्वारा यह घटना की गई है। उनका यह भी कहना था कि अगले दो-तीन दिनों तक फोर्स यहां पर कैंप करेगी। उसके बाद भी अगर हालत स्थिर नहीं होते हैं तो फोर्स आगे भी कैंप करेगी। हमारी अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और अगर कोई सूचना देना चाहते हैं तो वह सूचना दे सकते हैं।

तेजस्वी ने बताया महाजंगलराज, महा दानवराज 

नवादा की घटना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान आया है। तेजस्वी ने इस घटना की तुलना महा जंगलराज, महा दानवराज, महा राक्षसराज से की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “महा जंगलराज महा दानवराज महा राक्षसराज। नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर। गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H