Delhi Schools Bomb Threat:  इस वक्त की बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आई है।  दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। DPS, GD गोयनका पब्लिक स्कूल (G D Goenka Public School) समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb threat to 40 schools in Delhi) मिली है। स्कूलों को ईमेल कर बम होने की धमकी दी गई है। ईमेल करने वाले ने 30 हजार डॉलर की डिमांड की है। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंच गई है। स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चला रही है।

दो पुलिसकर्मियों ने AK-47 से एक दूसरे को भूना, बंद वैन में मिली लाशें, जानें क्या है पूरा मामला?- Two Policeman Dead Body Found

दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की।

Snowfall On Mountains: पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड की दस्तक, शिमला-नैनीताल में हुआ सीजना का पहला स्नोफॉल, उत्तर भारत में शीतलहर शुरू, दिल्ली-NCR समेत जानिए पूरे देश के मौसम का हाल

जानकारी के मुताबिक डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। सुबह करीब 7 बजे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को इस घटना की जानकारी दी गई। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस भेज दिया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें वापस भेजा गया और कहा गया कि इमरजेंसी है, इसके कारण स्कूल बंद है।

Syria Crisis: सीरिया में तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद भागकर रूस पहुंचे, पुतिन ने दी राजनीतिक शरण, UK-इजराइल ने बशर सरकार के खात्मे का स्वागत किया

जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूल पहूंती और यहां परिसरों की तलाशी ली। हालांकि, फिलहाल किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है, और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के बाद स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

कोलकाता में जलाई गई ढाका की जामदानी साड़िया, बांग्लादेश की नफरत का भारत में दिया जा रहा ऐसा जवाब

दिल्ली में दो महीने में दो विस्फोटो

बता दें कि दिल्ली के स्कूल, एयरपोर्ट, होटल और अन्य जगहों पर बम की धमकियों का सिलसिला पिछले दो महीने से जारी है। कुछ समय पहले भी दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को बम की धमकी भरा एक ईमेल आया था। इसके बाद दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की एक टीम जांच के लिए स्कूल कैंपस में पहुंची और धमकी अफवाह पाई गई थी। हालांकि रोहिणी के स्कूल को धमकी मिलने से एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता का एक विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। वहीं, इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास भी एक विस्फोट हुआ था। दो महीने के अंदर दिल्ली में ऐसे दो विस्फोट हो चुके हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m