लखनऊ. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में जनता की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. कफ सिरप के नाम पर नकली दवाएं और जहर बेचा जा रहा है. ये जहर भरी जो दवाई है, इसके पीछे भाजपाई है. भाजपा सरकार में तमाम तरह का अवैध और नशे का कारोबार हो रहा है. अवैध कारोबारियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार का सारा साम्राज्य भाजपा सरकार में खड़ा हुआ है. इसमें ऊपर से नीचे तक सब मिले हुए हैं. भाजपाई एक तरफ भ्रष्टाचार करके सरकारी बजट लूट रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में नकली सामान और दवाएं बनाकर जनता को लूटा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार तो नहीं सतना कांड की वजह? बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने पर बोले अखिलेश, कहा- पैसे खाकर अप्रशिक्षित लोगों को दे दिया जाता है काम, यहां भी ऐसा तो नहीं?
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा करते हुए बड़ी-बड़ी लफ्फाजी करने वाले अब कहां गुम हो गये हैं. नकली और जहरीली सिरप के हजारों करोड़ के अवैध कारोबार पर चुप्पी क्यों है? भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश अराजकता चरम पर है. भ्रष्टाचार और लूट की पराकाष्ठा है. यूपी में ऐसा फर्जीवाड़ा कभी नहीं हुआ था. भाजपा का भ्रष्ट सिस्टम प्रदेश की जनता को बीमार और बेहाल बना रहा है.
इसे भी पढ़ें- जायज वोटों को कटवाने की सलाह दे रहे हैं सांसद जी? SIR को लेकर अखिलेश यादव ने साझा किया BJP MP का वीडियो, कहा- ‘माननीय मुख्यमंत्री जी…’
अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है. प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं. जनता को ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा है. भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में अस्पतालों में मिलने वाली दवाओं की गुणवत्ता को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं. सरकार आज तक उन सवालों का जवाब नहीं दे पाई. पूरे प्रदेश में नकली और जहरीली कफ सिरप खुले आम बेची गयी. भाजपा सरकार ने इन दवा माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की. जनता को लूट कर ये अपना साम्राज्य बढ़ाते रहे और सरकार देखती रही. सरकार बताएं कि जनता की जान से खेलने वालों पर बुलडोजर क्यों नहीं चला.
इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः ढाई साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर कांप उठेगा कलेजा
अखिलेश यादव ने कहा कि दरअसल भाजपा-माफिया एक सिक्के के दो पहलू है. भाजपा सरकार में हर क्षेत्र में नए-नए माफिया बन गए हैं. कहीं भूमाफिया है तो कहीं नकली दवा माफिया और अवैध लकड़ी माफिया प्रदेश में लूट मचाएं हुए है. सत्ता और माफियाओं का गठजोड़ प्रदेश को खोखला बना रहा है. प्रदेश की जनता सब देख रही है. जनता 2027 में भाजपा को सत्ता से हटाकर भाजपाई सत्ता के संरक्षण में चल रहे, इस अवैध खेल को खत्म कर देगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



